बीकानेर Abhayindia.com मानव प्रबोधन प्रन्यास की ओर से सात दिवसीय श्रीमद् भगवदगीता सत्संग का आयोजन 14 सितम्बर से शिवबाडी स्थित श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर शिवमठ में किया जा रहा है।
प्रन्यास के राजकुमार कौशिक, हरिश्चंद्र शर्मा ने बताया कि स्वामी संवित सोमगिरिजी महाराज के शिष्य स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भगवदगीता सत्संग (दैवी सम्पदा बढाने की कला…अध्याय-16) का आयोजन 20 सितम्बर तक होगा। सत्संग का समय सायं पांच से सात बजे तक रहेगा।