बीकानेर Abhayindia.com भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सहसंयोजक महावीर रांका व भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवकिशन मारू द्वारा मोदी सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर नोखा रोड स्थित नंदी गौशाला में नंदी को गुड़ व चारा खिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि नौ वर्षों में पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक फैसलों से भारत ने दुनिया में अपनी धाक जमाई है।
पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि 26 मई 2014 को भारत के 14 वे प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने सुशासन यात्रा प्रारंभ की थी और आर्टिकल 370, कोरोना प्रबंधन और हाल ही में जी-20 की अध्यक्षता जैसे निर्णय देश के लिए हितकारी रहे। भाजपा नेता शंभु गहलोत ने बताया कि नंदी गौशाला में सेवा कार्यों के दौरान भाजयुमो प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर चौहान, आखाराम चौधरी, अजय जैन, नीरज मारू, जयंत मारू, वासुदेव स्वामी, कैलाश गहलोत, विशाल गहलोत, आलोक नोखवाल, भागीरथ लखेसर, तेजाराम गहलोत आदि उपस्थित रहे।