







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों कुरियर कंपनी के कार्यालय में हुई आठ लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है। पुलिस जल्द ही इस वारदात का खुलासा करने जा रही है। गंगाशहर थानाप्रभारी रानीदान चारण ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने वारदात के मास्टर माइंड जसरासर निवासी मदन व अशोक के अलावा दिनेश ज्याणी, हेतराम तर्ड व दो अन्य जनों को दबोच लिया है। आपको बता दें कि गंगाशहर क्षेत्र में शिव वेली कॉलोनी में गत पांच दिसम्बर की रात छह नकाबपोश बदमाशों ने कुरियर कंपनी कार्यालय में कर्मचारियों से लाठी व सरियों से मारपीट की तथा लूट की वारदात को अंजाम दिया था।



