







बीकानेर abhayindia.com बीकानेर के वरिष्ठ पत्रकार के. के. पुरोहित का शुक्रवार को असामयिक निधन हो गया। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह उन्हें पीबीएम अस्पताल के ’एच’ वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
नवभारत टाइम्स, राजस्थान पत्रिका सहित अनेक पत्र-पत्रिकाओं में काम कर चुके पुरोहित की पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग ही पहचान थी। उनके निधन की खबर से पत्रकार जगत में शोक छा गया। उनकी अंतिम यात्रा आचार्यों का चौक स्थित उनके निवास से रवाना होगी।





