








जयपुर Abhayindia.com सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में एक सीनियर महिला प्रोफेसर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एसएमएस थानाधिकारी नवरतन ढोलिया के अनुसार, महिला प्रोफेसर ने सीनियर प्रोफेसर फार्माकोलॉजी डॉ. लोकेंद्र शर्मा और पीजी स्टूडेंट डॉ. अनिल भंडारी पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है। विभाग की एक महिला डॉक्टर पर सहयोग करने का भी आरोप लगाया है।
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 6 महीने से वो परेशान है। परिजनों ने कई बार तीनों की समझाया। मगर वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। पीड़िता ने बताया कि लोकेंद्र शर्मा कई बार उसे आंख मारता था। अभद्र टिप्पणी कर निजी कमेंट करता था। वहीं, डॉ. लोकेंद्र शर्मा के अंडर में पीजी करने वाले डॉ. अनिल भंडारी ने भी विभाग में ही कई बार पीड़िता के साथ छेड़खानी की। 15 दिसंबर को महिला आयोग में भी शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पर तीनों ने उसे और परेशान किया। विभाग में पीड़िता को अकेला देखकर बदतमीजी की और शिकायत वापस लेने का दबाव डाला। पीड़िता ने एसएमएस कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल से भी इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिर में पीड़िता को केस दर्ज कराना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इधर, डॉ. लोकेंद्र शर्मा ने बताया कि 15 दिसंबर को पीड़िता और डॉक्टर अनिल भंडारी के बीच एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) को सूचना का मेल भिजवाने को लेकर लंबी बहस हुई थी। इस दौरान मैंने डॉक्टर भंडारी का पक्ष लिया था। इसी के चलते पीड़िता ने नाराज होकर मेरे ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने बताया कि घटना को लेकर पीड़िता ने उन्हें शिकायत दी है। इस मामले को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। रिपोर्ट एक–दो दिन में आ जाएगी।





