Sunday, May 19, 2024
Hometrendingमुख्यमंत्री ने ली डीआईपीआर की बैठक, पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के...

मुख्यमंत्री ने ली डीआईपीआर की बैठक, पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी गठित होगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की समीक्षा बैठक में पत्रकारों के कल्याण एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक कमेटी के गठन का निर्णय किया गया। यह कमेटी अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथसाथ गैरअधिस्वीकृत पत्रकारों की समस्याओं पर भी विचार करेगी और इस सम्बन्ध में समाधान प्रस्तुत करेगी।

यह कमेटी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को आमजन तक आसानी से कैसे पहुंचाया जाए, इस सम्बन्ध में भी सुझाव देगी। मुख्यमंत्री ने बेतरतीब होर्डिंग्स के कारण शहरों की सुंदरता बिगड़ने को रेखांकित करते हुए अधिकारियों को आउटडोर मीडिया पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए। इस पॉलिसी के माध्यम से शहरों में लगने वाले होर्डिंग्स का आकार एवं स्थान तय करने के साथ ही सक्षम स्वीकृति के आधार पर होर्डिंग्स लगाए जाएंगे। इसमें शहरों की सुंदरता का भी ध्यान रखा जाएगा।

बैठक में मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गहलोत ने डिजिटल मीडिया पॉलिसी, सोशल मीडिया पॉलिसी शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना, प्रमुख शासन सचिव सूचना एवं जनसम्पर्क अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक पुरूषोत्तम शर्मा एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular