Friday, May 16, 2025
Hometrendingभाजपा के वरिष्‍ठ नेता रिखबदास बोड़ा का निधन, शोक की लहर

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रिखबदास बोड़ा का निधन, शोक की लहर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रिखबदास बोड़ा का आज दोपहर में निधन हो गया। बोड़ा का यहां पीबीएम अस्‍पताल के सुपर स्‍पेश्‍लिटी ब्‍लॉक (एसएसबी) में उपचार चल रहा था। बोड़ा के निधन की सूचना से शहर भर में शोक की लहर छा गई। उनके पुत्र योगेश बोड़ा ने बताया कि रिखबदास बोड़ा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्‍कार लालीमाई पार्क के पास स्थित श्‍मशान स्‍थल पर किया जाएगा। बोड़ा अपने पीछे पुत्र कन्‍हैयालाल, रामेश्‍वर, बालेश्‍वर, योगेश व दो पुत्रियों शिवकुमारी व सुरजा पुरोहित सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

रिखबदास बोड़ा के निधन पर केन्‍द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, शहर भाजपा अध्‍यक्ष विजय आचार्य, विधायक जेठानंद व्‍यास, महामंत्री मोहन सुराणा सहित अनेक नेताओं ने शोक जताया है। बता दें कि भाजपा के वरिष्‍ठ नेता रिखबदास बोड़ा युवावस्‍था से ही जनसंघ से प्रभावित रहे। इमरजेंसी के दौरान भी उन्‍होंने सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया। बीकानेर भाजपा में उनके सक्रिय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular