





जयपुर Abhayindia.com आमजन को राहत प्रदान करने और निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने आदेश जारी कर उप पंजीयक कार्यालयों के कार्यालय समय में आगामी 1 अप्रैल 2025 से वृद्धि की है।
वित्त (कर) विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि चयनित उप पंजीयक कार्यालय सप्ताह में दो दिन, प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक खुले रहेंगे।
उन्होंने बताया कि यदि सोमवार को कोई राजकीय अवकाश होता है, तो उक्त उप पंजीयक कार्यालय अगले कार्य दिवस को प्रातः 8 बजे से सायं 8 बजे तक खुले रहेंगे।
डॉ. यादव ने बताया कि उप पंजीयक कार्यालयों के कार्य समय में इस वृद्धि के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए पृथक से आदेश जारी किए जाएंगे।





