Monday, December 23, 2024
Hometrendingनगर निगम के हालात देखकर ऐसे गर्माया कलक्टर का मिजाज, बोले- ...तो...

नगर निगम के हालात देखकर ऐसे गर्माया कलक्टर का मिजाज, बोले- …तो सस्पेंड करो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए। साथ ही पूरे कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के निर्देश संबंधित शाखा के प्रभारी अधिकारियों को दिए। कार्यालय में कर्मचारियों के देर से आने को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि आदतन जो अधिकारी-कर्मचारी लेट आ रहे हैं, उन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई अमल में लाई जाए।

बीकानेर में नगर निगम कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम।
बीकानेर में नगर निगम कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम।

गौतम ने आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए निर्माण शाखा में कार्यरत सभी अभियंताओं के कार्य का विभाजन दोबारा से किया जाए तथा लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे अभियंताओं व सफाई निरीक्षकों को स्थानांतरित किया जाए। निर्माण शाखा के विभिन्न कमरों के सुबह 10.15 बजे तक ताले लगे रहने को उन्होंने गंभीरता से लिया और सभी अनुपस्थित अभियंताओं व कार्मिकों को चार्जशीट देने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सभी कमरे खुलवा कर देखें तथा कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि वह जहां बैठते हैं वहां की साफ-सफाई रखना उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, सफाई करने में उन्हें शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की मिसाल बनाएं कि सभी अधिकारी कर्मचारी अपने कमरों की साफ-सफाई स्वयं करते हैं। सप्ताह में एक दिन सभी अधिकारी-कर्मचारी मिलकर श्रमदान करें और संपूर्ण भवन के अंदर साफ-सफाई का कार्य करें, जिससे यह निगम अपने आप में एक नजीर बने कि अपने कार्यालय की साफ सफाई वे स्वयं करते हैं

आयुक्त करेंगे मॉनिटरिंग

जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय की साफ सफाई के लिए 1400 कर्मचारी कार्यरत है और इन पर निगरानी रखने के लिए सफाई निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी नियुक्त हंै। सभी निरीक्षक तथा अन्य निगरानी रखने वाले कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थल पर सुबह और शाम को उपस्थित रहकर साफ सफाई का कार्य देखते हैं। इसकी मॉनिटरिंग आयुक्त नगर निगम रेंडमली विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे और इस दौरान जो निरीक्षक अनुपस्थित मिलते हैं,उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जिला कलक्टर ने आयुक्त से कहा कि सभी सफाई निरीक्षक, जमादार, राजस्व निरीक्षकों का समय-समय पर स्थान भी परिवर्तन किया जाए। नए कार्य स्थल पर सभी लोग कार्य करें इसकी जांच आयुक्त के साथ-साथ वे स्वयं अलसुबह मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे।

सात दिन बाद होगा निरीक्षण

कुमारपाल गौतम ने नगर निगम के सभी कक्षों में घूमकर कार्मिकों की उपस्थिति की जांच के बाद सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि वह 7 दिन बाद पुन: निरीक्षण पर आएंगे और अगर उस दिन भी कार्यालय की साफ-सफाई सहित अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति यही रही तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। सभी अधिकारी कर्मचारी यह अपनी आदत बना लें कि निश्चित समय पर ऑफिस में उपस्थित रहना है। सुबह 9.30 से शाम 6.00 बजे के बीच भी निगम का औचक निरीक्षण कर अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति की जांच की जाएगी

नहीं मिली चाबी

जिला कलक्टर गुरुवार को जब नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो कुछ कमरों के ताले तो उनके सामने खोले ही गए। इस दौरान एक कमरे की चाबी कर्मचारियों को मिली ही नहीं। आयुक्त नगर निगम ने भी कर्मचारियों को चाबी ढूंढऩे का कहा और जिला कलक्टर कमरे के आगे खड़े चाबी का इंतजार करते रहे और वह अंत तक मिली ही नहीं।

स्वच्छता सर्वेक्षण चल रहा है…

जिला कलक्टर ने कहा कि वर्तमान में स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम चल रहा है। ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है कि वह अपने शहर को साफ और सुंदर रखने में अपनी महती भूमिका निभाए। साथ ही आम लोगों को भी स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान से जुड़े, जिससे जिले की रेटिंग प्रदेश और देश में स्थान पर प्रथम स्थान पर आ सके। आप सभी राजकीय कार्य के साथ-साथ सुबह और शाम के समय अपने आसपास के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करें और स्वच्छता सर्वेक्षण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित कराएं। जिला कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम गवांडे को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण में कर्मचारियों को जोडऩे के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करें तथा प्रतिदिन स्वच्छता सर्वेक्षण की मीटिंग का कार्य कर, मॉनिटरिंग करें।

स्टेशन रोड को ‘मॉडल मार्ग’ बनाने के लिए अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

बैंकों के विलय पर फिर लटकी तलवार, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

सर्द रातों में पुलिस के लिए सबसे ज्यादा सिरदर्द बन रही ये गैंग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular