Sunday, May 19, 2024
Homeराजस्थानबीकानेर सहित राजस्‍थान के 9 जिलों में दूसरी लहर घातक, उपचुनाव वाले...

बीकानेर सहित राजस्‍थान के 9 जिलों में दूसरी लहर घातक, उपचुनाव वाले 5 जिले भी आने लगे चपेट में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने 9 जिलों को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है। इन जिलों में राजधानी जयपुर सहित जोधपुर, कोटा, अलवर, उदयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सीकर शामिल हैं। संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों में से लगभग 61 प्रतिशत पॉजिटिव केस इन्हीं जिलों में आ रहे हैं। कोरोना से हो रही कुल मौतों में 70 प्रतिशत मौत भी इन्हीं 9 जिलों में है। इस बीच, हाल में हुए उपचुनाव वाले पांच जिलों में भी कोरोना संक्रमण के केस बढने लगे हैं। इनमें राजसमंद, भीलवाड़ा, चुरू, नागौर और सवाईमाधोपुर जिले शामिल है।

चिकित्सा विभाग के मुताबिक, इन जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों से 35 प्रतिशत तक नए कोरोना रोगी सामने आ रहे हैं। राजसमंद में पिछले एक माह में एक्टिव केसों की संख्या 671 से 4760, भीलवाड़ा में 625 से 9157, चुरू में 14 से 4033, नागौर में 189 से 1564 और सवाईमाधोपुर में 294 से 4479 तक पहुंच गई है। इनमें बाड़मेर, धौलपुर, राजसमंद और प्रतापगढ़ जैसे जिलों में भी रोजाना 200 नए केस मिले रहे हैं।

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6.85 लाख हो गई है। इसमें 1.96 लाख एक्टिव केस हैं। गुरुवार को यह आंकड़ा 2 लाख तक पहुंचने की आशंका है।

हालात यह है कि‍ प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन की तैयारी शुरू हो गई है। शाम तक इस पर सरकार निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में बुधवार देर रात तक मंत्रिमंडल की मीटिंग चली। इसमें प्रदेश में 7 मई से अगले 9 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा सकता है। इसका निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 मंत्रियों की कमेटी गठित की है। यह कमेटी आज शाम तक अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी।

रोडवेज:मोक्ष कलश योजना, नियमित एक्सप्रेस सेवा में नि:शुल्क हरिद्वार जा सकेंगे…

राजस्थान : मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए, विवाह समारोह …

बीकानेर में आज 637 नए कोरोना मरीज आए सामने…

कोलकाता: ममता बनर्जी ने तीसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular