







बीकानेरAbhayindia.com जिला अस्पताल में बुधवार को आयोजित शिविर में कैंसर रोग की पहचान, जांच के लिए 263 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई।
अधीक्षक डॉ. सी एल सोनी ने बताया कि डॉ. संजय खत्री के निर्देशन में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की ओर से रोगियों की जांच की गई। शिविर में कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप के लक्षणों एवं बचाव की जानकारी दी गई, साथ ही महिलाओं में सफेद पानी के रोग के बचाव के उपाय के बारे में बताया गया।
डॉ. सोनी ने बताया कि जांच टीम ने मुख्यतया मुंह, फेफड़े, ग्रासनली, आमशय के कैंसर, स्त्रियों के गर्भाशय व स्तन कैंसर से संबंधित सभी जांच की गई। साथ ही उपचार बताए गए।
शिविर में 263 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई जिनमें मधुमेह के 2 नए रोगी, उच्च रक्त चाप के 6 नये रोगी मिले जिन्हें मौके पर ही सलाह व उपचार दिए गए। इसी तरह 2 रोगियों की ईसीजी व 3 रोगियों की लिपिड प्रोफॉइल की गई। शिविर में डॉ. जसविंदर गिल, डॉ. अनिता सिंह, डॉ. इसीका, विजय लक्ष्मी व्यास व इन्दू दाइमा ने भागीदारी निभाई।



