Thursday, January 16, 2025
Hometrendingराष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, होनहारों ने प्रोजेक्‍ट के जरिये दिखाया...

राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, होनहारों ने प्रोजेक्‍ट के जरिये दिखाया हुनर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन रिटायर्ड कर्नल हेम सिंह शेखावत, जिला उद्योग संघ के उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, समाजसेवी चोरुलाल सुथार, डॉ मीना आसोपा, राजकुमार पारीक, विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता सुगंध तथा आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने किया।

जीवन और विज्ञान के संमजस्य पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने मॉडल्स, संजीव मॉडल,चार्ट्स के माध्यम से विज्ञान में अपनी अभिरुचि को व्यक्त किया। प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने जंगल थीम पर विभिन्न प्रोजेक्ट बनाकर और उनको मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत कर आगंतुओं का मन मोह लिया।

प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों ने सौरमंडल और जल संशोधन पर आधारित प्रोजेक्ट बनाकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया। योग और आसन के माध्यम से भी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति अपनी रुचि को प्रदर्शित किया। मिडिल एंव सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने वाटर हार्वेस्टिंग, पर्यावरण से संबंधित विभिन्न मॉडल, लाइट रिफ्लेक्शन, शरीर विज्ञान एवं विभिन्न मशीनों से संबंधित अपने मॉडलों के माध्यम से विज्ञान के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित किया।

आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों को विज्ञान में करके सीखने के सिद्धांत के संदर्भ में सदैव रुचि बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों के प्रयास को सराहा तथा सदैव उन्हें अपना दृष्टिकोण सकारात्मक एवं वैज्ञानिक बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। अतिथियों का स्वागत अनीता सुगंध ने किया कार्यक्रम का निर्देशन तानिया गुप्ता एवं ऋतु शर्मा ने किया। विद्यार्थियों को प्रेरित करने एवं मार्गदर्शन करने का कार्य भावना सिंह, मनमोहिनी करनानी, अमित, बृजमोहन ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular