Thursday, May 15, 2025
Hometrendingआरएसवी में विज्ञान नाटिका का मंचन

आरएसवी में विज्ञान नाटिका का मंचन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा नवाचार के साथसाथ सहशैक्षिक गतिविधियों में भी अग्रणी बीकानेर के प्रतिष्ठित विद्यालय आरएसवी में 8 दिसंबर को विज्ञान क्लब प्रारंभ किया गया। विज्ञान क्लब का उद्देश्य जहां एक ओर विद्यार्थियों में अन्वेषणात्मक रचनात्मक तथा आविष्कारक क्षमता का विकास करना है वहीं, दूसरी ओर बच्चों को बेहतर सामाजिक कौशल के साथसाथ टीमवर्क सीखने की सुविधा प्रदान करना भी है।

इसी विज्ञान क्लब के अंतर्गत 22 दिसंबर को विद्यार्थियों में स्वच्छता एवं प्रदूषण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। प्रतियोगिता में अगस्त्य व ग्रुप प्रथम ,साक्षी व ग्रुप द्वितीय तथा प्रतीक व ग्रुप तृतीय रहे।

प्राचार्या निधि स्वामी ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए विद्यालय में इस तरह के आयोजनों के महत्व को स्पष्ट किया। प्रतियोगिता में पुष्पिका, उमेश भारद्वाज आदि शिक्षक उपस्थित थे। निर्णायक मंडल में डॉ. शकुंतला राठौड़, गणेश शर्मा, अंजू तिवारी, निधि अरोड़ा सम्मिलित थे।

 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular