बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्थानीय राजकीय् एम. एम. उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में आयोजित हो रही 63वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दूसरे दिन सात मैच खेले गए। आज खेले गए मैचों में बीकानेर की नवोदित प्रतिभाओं ने अपनी योग्यता का परिचय देते हुए धूम मचाई। सेमीफाइनल, फाइनल मुकाबला आठ सितम्बर का होगा। पहला मैच राजकीय एम. एम. उ. मा. विद्यालय बीकानेर और कोलायत टीमों के मध्य खेला गया। इस मैच में एमएम विद्यालय ने महावीर सिंह के शतक (100 रन) की बदौलत 215 रन बनाए और नासिर खान के 3 विकेट एवं उत्कृष्ट गेंदबाजी के द्वारा 105 रनों की बड़ी जीत हासिल की। इसी प्रकार दूसरे मैच में लूणकरणसर चयनित और शास्त्री उच्च मा. विद्यालय बीकानेर के मध्य मैच खेला गया। इसमें लूणकरणसर चयनित ने इरफान खान के 53 रनों की बदौलत 23 रनों से जीत हासिल की। तीसरे मैच में राजकीय एम. एम. उच्च मा. विद्यालय बीकानेर ने न्यू जंभेश्वर 8 केवाडी खाजूवाला को नासिर खान के 104 रन और वीरेंद्र बोड़ा के चार विकेट की बदौलत 72 रनों से पराजित किया। एम.एम. स्कूल ने कुल 178 रन बनाए। चौथे मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नापासर ने शीशपाल के 27 रन और आशीष के 22 रनों के योगदान के साथ बीकानेर पूर्व की टीम को 5 विकेट से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नापासर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगरगढ़ को 48 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। आज के नतीजों के आधार पर राजकीय एमएम उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर का लूणकरणसर चयनित के साथ एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नापासर का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लूणकरणसर के साथ सेमी फाइनल मैच होगा। इन दोनों मुकाबलों में विजेता टीमों का आपस में फाइनल मैच भी कल ही खेला जाएगा। |
स्कूल क्रिकेट : एक दिन में हुए सात मैच, फाइनल आज
- Advertisment -