Monday, May 13, 2024
Hometrendingस्वामी आरएन में स्कॉलरशिप वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित

स्वामी आरएन में स्कॉलरशिप वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com करणी नगर स्थित स्वामी आरएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय के भव्य ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अर्जुनराम मेघवाल, संस्कृति और संसदीय कार्य राज्य मंत्री, जयप्रकाश, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, डाॅ गौरव बिस्सा एसोसिएट प्रोफेसर, गर्वनमेंट इंजीनियरिंग काॅलेज एवं अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर, पार्थ मिश्रा डायरेक्टर स्वामी आरएन, प्राचार्य बिन्दु बिश्नोई एवं रामलाल स्वामी व्यवस्थापक स्वामी आरएन ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यार्थियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की तथा इसे विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।

विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए मेघवाल ने स्वामी विवेकानन्द का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ चरित्र निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि वह विद्यार्थी को उसकी रूचि एवं व्यक्तित्व के अनुसार ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। जयप्रकाश ने अपने जीवन के अनुभवों को बच्चों के साथ साझा किया और जीवन की हर परिस्थिति में अपने आप को साधे रखने के लिए प्रेरित किया।

मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ गौरव बिस्सा ने कहा कि संघर्षाे में डटे रहकर, समय का पूर्ण सदुपयोग करते हुए व्यक्ति सफलता का शिखर छू सकता है। डाॅ बिस्सा ने कहा कि ओवर थिंकिंग का शिकार होकर तनाव लेने से बेहतर है तनाव को स्वीकारना और उससे लड़ना। डॉ बिस्सा ने बताया कि परीक्षा के अंक ही जीवन में सफलता का आधार नही हो सकते।

निदेशक पार्थ मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ सुयोग्य नागरिक एवं परिवार के लिए प्रेरणा स्रोत बनने के लिए प्रयासरत रहता है। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा ने किया।

स्वामी आरएन की प्राचार्य बिंदु बिश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के 48 मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान कर विद्यार्थियों का सम्मान किया गया तथा विद्यार्थियों को कक्षा 10 में प्राप्त अंकों के आधार पर लगभग रुपए 500000 की स्कॉलरशिप का वितरण किया गया। विद्यालय की कक्षा 11 में अध्ययनरत इन विद्यार्थियों में सीबीएसई तथा आरबीएससी से उत्तीर्ण उन सभी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई जिन्होंने कक्षा 10 में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए थे। इन विद्यार्थियों को कक्षा 12 में भी इतनी ही राशि स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने विद्यालय के बारे में अपने अनुभव को साझा किया। उनके अभिभावकों के चेहरे प्रसन्नता से खिले हुए थे। स्कॉलरशिप चेक के साथ विद्यार्थियों अभिभावकों की प्रसन्नता देखते ही बनती थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular