Thursday, March 20, 2025
Homeराजस्थानएससी-एसटी एक्ट का विरोध तेज़, कांग्रेस-भाजपा के 250 पदाधिकारियों के इस्तीफे

एससी-एसटी एक्ट का विरोध तेज़, कांग्रेस-भाजपा के 250 पदाधिकारियों के इस्तीफे

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज़) एससीएसटी एक्ट में किए गए संशोधन को लेकर प्रदेश में विरोध तेज हो गया है। इसी क्रम में कांग्रेस और भाजपा के लगभग 250 पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। ये इस्तीफे पार्टी नेतृत्व को भेज भी दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस्तीफा देने वालों में भाजपा के 160 और कांग्रेस के 90 पदाधिकारी शामिल हैं।

 

जयपुर में एससीएसटी एक्ट के विरोध में आयोजित सर्व समाज संघर्ष समिति की सभा में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पदाधिकारियों के इस्तीफ़े दिए जाने से भाजपाकांग्रेस की चिंता और बढ़ गई है। इसमें भी ज़्यादा चिंता भाजपा की बढ़ी हैं, क्योंकि सभा में एकराय होकर सभी ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही, यह निर्णय भी किया गया कि कोई भी नेता क्षेत्र में आया तो उसे काले झंडे दिखाए जाएंगे और घरों पर भी काले झंडे लगाए जाएंगे।

 

एससीएसटी एक्ट के विरोध में सर्व समाज संघर्ष समिति की यह सभा आगरा रोड पर राजमहल गार्डन में हुई। इसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि यदि एक्ट में फिर से संशोधन नहीं हुआ तो वे आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाएंगे सभा के मंच पर भाजपा और कांग्रेस के 250 से अधिक पदाधिकारियों ने अपने इस्तीफे लिखे और इनको प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया। इस्तीफे देने वालों में मंडल, ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी शामिल हैं। सभा में समता आंदोलन के संयोजक नारायण पाराशर, मुस्लिम समाज के नेता अब्दुल हमीद, गुर्जर आंदोलन के नेता रामकिशन गुर्जर, श्री करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी, जाट समाज की ओर से डॉ. राज सिंह, पप्पू चौधरी और बिजेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे। 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular