








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के पुलिस महकमे में तबादलों का सावन जारी है। इस बीच, एसपी तेजस्वनी गौतम ने जिले के 23 पुलिस थानों की कमान नये थानेदारों को सौंप दी। इनमें सदर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ को जेएनवीसी थाने में जबकि सदर थाने में सीआई सुरेन्द्र पचार को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस निरीक्षक मोनिका को नया शहर, कुलदीप सिंह को कोटगेट, नरेश गैरा को नाल, श्रीमति राजेश को महिला थाना, आलोक सिंह को नोखा, रामप्रताप को खाजूवाला, गणेश कुमार को महाजन, कुलदीप सिंह यातायात शाखा, बलवंत राम को आरआई पुलिस लाईन, राजेश कुमार को प्रभारी एएचटीयू, विश्वजीत सिंह को साइबर थाना, इंद्रचंद मीणा को प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम, सुर्दशन कुमार को प्रभारी अभय कंमाड सेंटर नियुक्त किया है।
इसी तरह उपनिरीक्षक परमेश्वर सुथार को गंगाशहर थाना प्रभारी लगाया है। राजीव रॉयल को कोतवाली, लखबीर सिंह को कालू, कश्यप सिंह को देशनोक, सुरेश कुमार को हंदा, रामकेश मीणा को बज्जू, इन्द्रलाल को सेरूणा, सुभाष चंद्र को पांचू, संदीप कुमार को दंतौर, जसबीर कुमार को जसरासर थाने की कमान सौंपी गई है।
इसी तरह रेणूबाला, महेन्द्र सिंह और सुखजीत सिंह को एमपी कॉलोनी थाना, अनिल कुमार को यातायात शाखा, संध्या को महिला थाना, राकेश गोदारा को नाल, पूर्ण सिंह को सदर, गोपीराम को नोखा, मोहनलाल को गंगाशहर, हरबंश लाल और धर्मपाल वर्मा को व्यास कॉलोनी, प्रहलाद चंद को कोटगेट, सुभाष चंद को नयाशहर, जयवीर सिंह को सदर, ओमप्रकाश मान को श्रीडूंगरगढ़, उदयपाल को रीडर एसपी ऑफिस, हंसराज को खाजूवाला और महेन्द्र सिंह को नोखा में लगाया गया है।





