बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी में अमूल रुकमिनी आईसक्रीम पार्लर का शुभारंभ आज होने जा रहा है।
पार्लर के संचालक विभूति नाथ झा ने बताया कि पार्लर का शुभारंभ रामचंद्र सुण्डा और रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) करेंगे। उन्होंने बताया कि जयनारायण व्यास कॉलोनी के 4डी-96 स्थित पार्लर में अमूल के प्रॉडक्ट उपलब्ध रहेंगे।