बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित4-डी96 में अब अमूल आइसक्रीम निवासियों को मिल सकेगी।
आज सुबह कॉलोनी में रुकमणी पार्लर शोरूम का उद्घाटन औद्योगिक विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के सदस्य रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) व रामचंद्र सुंडा ने किया। इस मौके रमेश अग्रवाल ने कहा कि शहर से सटती व्यास कॉलोनी में नामचीन उत्पादों के प्रतिष्ठान शुरू होने से व्यापार की नई राह विकसित होगी। साथ ही यहां निवासियों को अच्छे व गुणवत्ता युक्त प्रोडेक्ट आसानी से मिल सकेंगे।
कार्यक्रम में महेंद्र आचार्य,संजय कटारिया साना इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक कमलेश चंद्र, प्राचार्य पुष्पलता झां, संजना चौधरी,आर पी सिंह,शांति देवी,सुमन अग्रवाल सहित गणमान्य लोग शामिल हुए। प्रतिष्ठान संचालक विभूति नाथ झा ने बताया कि कॉलोनी के वाशिंदों को अब ब्रांडेड कंपनी की आइसक्रीम के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।