Wednesday, February 26, 2025
Hometrendingमुख्‍यमंत्री गहलोत के कार्टून पर बवाल, ओएसडी ने कहा- आलोचना का यह...

मुख्‍यमंत्री गहलोत के कार्टून पर बवाल, ओएसडी ने कहा- आलोचना का यह कौनसा तरीका…?

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में हाल ही हुई हिंसा की घटनाओं के बाद सत्‍तासीन कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के नेताओं के बीच बयानबाजी जोरों से चल रही है। इस बीच, भाजपा ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक कार्टून लगाया है, जिसे लेकर बवाल मच रहा है। मुख्‍यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने इसे निहायत घटिया और शर्मनाक बताया है।

आपको बता दें कि भाजपा ने राजस्थान भाजपा के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर यह कार्टून शेयर किया है। जिसमें सीएम को नींद लेते हुए दिखाया गया है। साथ ही खून, दंगा, बलात्कार, तुष्टिकरण, हत्या और धर्म लिखकर सीएम पर निशाना साधा गया है। साथ ही लिखा गया कि कहीं हत्या, कहीं बलात्कार, कहीं दंगे और कहीं भ्रष्टाचार। गत साढ़े 3 साल में राजस्थान वालों का कोई दिन ऐसा नहीं गया जब इन खबरों से सामना न हुआ हो। इन हालातों में जब अपराध से राजस्थान जल रहा है राजस्थान के मुख्यमंत्री चैन की नींद ले रहे हैं। इस कार्टून पर लोगों के भी मिलेजुले कमेंट आ रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री के इस कार्टून पर ओएसडी लोकश शर्मा ने आपत्ति जताई है। उन्होंने भाजपा और सतीश पूनियां को टेग करते हुए लिखा कि यह आलोचना का कौनसा तरीका है। राजनीति के लिए इस निम्न स्तर पर उतरकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस तरह दिखाना निहायत ही घटिया, शर्मनाक और बेहद निंदनीय है। सतीश पूनियांजी पद की एक गरिमा होती है जिसे बनाए रखना आपकी भी जिम्मेदारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular