जयपुर abhayindia.com राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी ) की ओर कराई जाने वाली स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा को लेकर एक–दो दिन में फैसला होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक,एमबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण का लाभ इस भर्ती में दिए जाने के मामले को लेकर यह भर्ती आगे खिसक सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल में 25 जून को आगामी माह में होने वाली 11 भर्तियां स्थगित कर दी। ऐसे में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में भी ईडब्ल्यूएस व एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को शामिल करना होगा। कार्मिक विभाग की शासन सचिव रोली सिंह ने हाल में आयोग को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि अति पिछड़ा वर्ग के लिए पहले से देय एक प्रतिशत और सभी प्रक्रियाधीन भर्तियों में 13 फरवरी की अधिसूचना के अनुसार पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।
इसी तरह 11 फरवरी की अधिसूचना के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को पुन: आवेदन का अवसर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि राजस्थन लोक सेवा आयोग ने स्कूल व्याख्याता के पांच हजार पदों की भर्ती निकाली थी। इसके लिए करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। हालांकि स्कूल लेक्चरर की लिखित परीक्षा 2018 का आयोजन 15 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक आयोजित होना प्रस्तावित है, लेकिन अभी भी इस पर संशय बरकरार है।
चार अलग-अलग ब्लॉक में बिकेगी पुरानी जेल की जमीन, बनेगी कार्य योजना