








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में तबादलों का दौर अब भी जारी है। इस बीच, भजनलाल सरकार ने आज दो अलग-अलग आदेश जारी कर 2 आईएएस और 50 आरएएस अफसरों के तबादले किए है। कोटा विकास न्यास के सचिव अभिषेक खन्ना (आईएएस) को कोटा विकास प्राधिकरण का आयुक्त लगाया गया है। वहीं, आईएएस ललित गोयल को सीईओ जिला परिषद अजमेर से नगर विकास न्यास भीलवाडा के सचिव पद पर लगाया है। आरएएस अफसरों की तबादला सूची में बीकानेर प्रशासनिक अमले में भी बदलाव हुआ है।
यहां देखें आरएएस तबादला सूची…








