बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर द्वारा राजस्थानी भाषा और साहित्य से संबंधित राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है। क्लब अध्यक्ष संजय छींपा ने बताया कि ”कला-डूंगर कल्याणी राजस्थानी शिखर पुरस्कार 51,000/- का प्रथम पुरस्कार राजस्थानी साहित्यकार के संपूर्ण व्यक्तित्व और कृतित्व को आधार मानते हुऐ प्रतिवर्ष दिया जाता है। 21 हजार रुपये का ”खीवराज मुन्नीलाल सोनी राजस्थानी गद्य पुरस्कार राजस्थानी गद्य साहित्य की (कहानी, नाटक, उपन्यास, यात्रा संस्मरण, रेखाचित्र, व्यंग्य, लघुकथा आदि) पिछले 10 वर्ष में छपी सर्वश्रेष्ठ पुस्तक को दिया जायेगा। ”बृज-उर्मी अग्रवाल राजस्थानी पद्य पर (गीत, गजल, दोहा, छंद, चौपाई, मुक्तक छंद, डिंगल, गीत आदि) आधारित पुस्तक को दिया जायेगा।
पुरस्कार समिति के संयोजक अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए राजस्थानी भाषा का प्रत्येक साहित्यकार आवेदन कर सकता है चाहे वो भारत में कहीं भी निवास करें। पुरस्कार प्रक्रिया का निर्धारण साहित्यिक विद्वानों के पैनल की राय तथा रोटरी क्लब की पुरस्कार समिति के अंतिम निर्णय के आधार पर पारदर्शिता के साथ किया जायेगा। पुरस्कार समारोह में पहले दिन राज्य स्तरीय राजस्थानी भाषा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें प्रदेश भर के महाविद्यालयों से विषय के पक्ष विपक्ष में लगभग 100 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।
पुरस्कार घोषणा के साथ निर्णायकों के नाम घोषित होंगे। पुरस्कार पाने वालों विद्वानों को रोटरी क्लब द्वारा आयोजित शानदार समारोह में चैक, शॉल, प्रशस्ति पत्र तथा प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित किया जायेगा। आवेदन रोटरी क्लब द्वारा निर्धारित प्रारूप व नियमावली के आधार पर भरकर रोटे. अरुण प्रकाश गुप्ता, 160, नागणेची पवनपुरी को 31 जुलाई तक डाक या कोरियर से भेजा जा सकता है।
बीकानेर क्राइम : किशोरी को घर के आगे से उठा ले गये बदमाश, तीन जनों ने किया गैंगरेप