Sunday, November 24, 2024
Hometrendingरॉबिन हुड आर्मी टीम ने किया असहाय परिवारों का सर्वे, 4 से...

रॉबिन हुड आर्मी टीम ने किया असहाय परिवारों का सर्वे, 4 से 15 अगस्त तक बांटेंगे राशन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रॉबिन हुड आर्मी संस्‍था स्वतंत्रता दिवस को अनूठे तरीके से मनाएगी। संस्‍था इस वर्ष एक हजार गांवों के 1 करोड़ असहाय परिवारों को राशन किट वितरित करेगी। इसके तहत संस्था ने सर्वे कर बीकानेर शहर के 150 परिवारों को राशन किट देने का फैसला किया है।

संस्‍था 4 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक पूरे भारतवर्ष में मिशन स्वदेश चलायेगी। इन दस दिनों में देश के एक हजार गांवों में 10 मिलियन लोंगो तक राशन किट पहुंचाने का एक साथ किया जायगा। देश मे रॉबिन हुड आर्मी 400 शहरों में सक्रिय होकर कार्य कर रहीं है। बीकानेर में 2019 में शुरुआत हुई वर्तमान 80 सदस्यों की टीम हैं जिनका एक ही आदर्श वाक्य सेवा- सहयोग- समर्पण।

टीम के सदस्य ज्योति शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था जीरो कोष संस्था है यानी किसी से भी एक रुपया भी नही लिया जाता कोई सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाता। रॉबिन हुड आर्मी बीकानेर के सदस्य मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा भी प्रदान करते हैं। सर्वे में पवनपुरी और आस पास के क्षेत्रों के 80 और वल्लभ गार्डन एसटीपी प्लांट 70 परिवारों को चिन्हित किया हैं।

RHA के प्रतिनिधि सूरज व्यास ने बताया कि राशन किट में दस किलो आटा, दो किलो चावल, एक किलो चना दाल, एक किलो पोहा और एक किलो सब्जी को शामिल किया गया हैं। टीम के सदस्य इस किट को तैयार कर लिया है अपने व्यापार, पढ़ाई, सरकारी नौकरी के बाद समय निकाल कर भामाशाह के सहयोग से राशन किट पैकिंग बड़े उमंग से कर रहे हैं। टीम में सक्रिय सदस्य सूरज व्यास, ज्योति शर्मा, माधवी, जगमोहन, कौस्तभ, अमित, डा. रजनी, लोकेश, मंथन, केशव, आर्यन, आतिफ, मनीष सुखानी सक्रिय हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular