बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राज्य के किसानों, युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, छात्राओं तथा नौकरीपेशा लोगों के साथ राज्य की भाजपा सरकार ने छलावा किया है। भारी बहुमत से आई भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेन्द्र बेनीवाल ने यह बात गुरूवार को अपने समर्थकों के साथ किस्तुरिया, हाफासर, मकड़ासर, बिझंरवाली, मुसलकी, शुभलाई, लखावर, अजीतमाना, करनाली, आलोदा, खिलेरियां, कंकरालिया, बीरमाना, खोखराणा, लालेरा, खियेंरा, भादवा, डूडीवाली, सोढवाली, जैसां, मेहराणा, सादेरा, धीरेरां व नापासर में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में कही। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2013 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार के विरूद्ध अनर्गल आरोप लगाए और अपने घोषणा पत्र में गलत तथ्यों के साथ भ्रम पैदा किया गया। इससे प्रदेश के किसानों, युवाओं, बेरोजगारों, छात्रों व महिलाओं को सुनहरे सपने दिखाकर, सत्ता पर काबिज हुई। सत्ता में आने के बाद भाजपा के किए गए वायदे झूठ के पुलिन्दा साबित हुआ है। आज इस सरकार से हर वर्ग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
वीरेन्द्र बेनीवाल ने भाजपा सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि वसुन्धरा राजे ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने का स्थायी तंत्र विकसित करने, 15 लाख नौकरी, 24 घंटे सिगंल फेज, 8 घन्टे थ्री फेज बिजली देने तथा भ्रष्टाचार रहित सरकार देने का गत् चुनाव में वादा किया था, लेकिन आज किसान 90 प्रतिशत फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य मांगता रह गया और कर्ज में डूबे 100 से अधिक किसानों ने प्रदेश में आत्महत्या की है। उन्होंने कहा कि इस सरकार में खान घोटाला और बजरी घोटाला भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर रहा है।
बेनीवाल ने अपने जनसम्पर्क में मतदाताओं को सोच-समझकर मतदान करने की अपील की और कहा कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में विकास अवरूद्ध हुआ है। किसान कर्ज में डूबा है। युवा भटक रहें हैं। महिला परेशान है। उसे सुरक्षा नहीं मिल रही है और रसोई व पैट्रोल-डीजल के दाम दिनों-दिन बढ़ रहे है। घरेलू गैस सिलेण्डर एक हजार रूपये पार हो गया है। मंहगाई आसमान को छू रही है।
जनसम्पर्क के दौरान गोविन्द गोदारा प्रधान लूणकरणसर, प्रभुदयाल पूर्व सरपंच सुभलाई, रघुवीर जांगु, प्रभुराम पूर्व सरपंच मकड़ासर, कलावती सरपंच अजीतमाना, सायर सिंह पूर्व क्रय विक्रय अध्यक्ष, नोपाराम मेघवाल पूर्व सरपंच सुरनाणा, बीरबल हुड्डा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
पूर्व मंत्री बेनीवाल दिनांक 30-11-2018 को जाखडवाला सुबह 8.30 बजे, सुरनाणा सुबह 9 बजे, दुलमेरा स्टेशन 9.30 बजे, हंसेरा 10 बजे, दुलमेरा 10.30 बजे, बामनवाली 11 बजे, उतमदेसर 11.30 बजे, धीरेरा स्टेशन 12.15 बजे, खारी 12.45 बजे, कुजटी 1.15 बजे, सहजरासर 1.45 बजे, सहजरासर बास 2.15 बजे, आडसर 3 बजे, नाथूसर 3.30 बजे, रांवासर 4.00 बजे, चान्दसर 4.30 बज, खापरसर 5.00 बजे, नकोदेसर 5.30 बजे, कुबिया 6.00 बजे, गारबदेसर 6.30 बजे, कागासर 7.00 बजे, छटासर 7.30 बजे जनसम्पर्क करेंगे।
भाजपा को तगड़ा झटका, 9 बार जीती ये विधायक कांग्रेस में हुई शामिल
ऐसी फील्डिंग पहली बार, विरोधी भी दंग, हैट्रिक होगी या हिट विकेट?