Thursday, April 24, 2025
Hometrendingकोरोना : आरएमएससीएल ने अब तक 30 हजार 950 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के...

कोरोना : आरएमएससीएल ने अब तक 30 हजार 950 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के लिए क्रयादेश जारी किए, 635 अब तक मिले…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने बताया कि विभिन्न निविदा प्रक्रिया व अन्य स्त्रोतों के माध्यम से राज्य को आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की आपूर्ति मिलना प्रारंभ हो गई है।

उन्होंने बताया कि सरकार से सबंधित राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से अब तक 30 हजार 950 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के लिए क्रयादेश जारी किया जा चुका है, जिसमें से अब तक 635 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर प्राप्त भी हो चुके हैं।

3 फर्म से मिलेंगे 5 हजार 800 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर…

आरएमएससीएल के प्रबंध निदेशक आलोक रंजन ने बताया कि प्रदेश में आक्सीजन की तेजी से बढ़ती मांग के चलते आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की खरीद का निर्णय किया गया था, जिसके फलस्वरुप आरएमएससीएल ने आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की खरीद के लिए कॉम्पिटिटिव नेगोशिएशन, ग्लोबल ईओए व खुली निविदा आमंत्रित की थी। इनमें से कॉम्पिटिटिव नेगोशिएशन प्रक्रिया में चार फर्म शामिल हुई। इसमें से तीन योग्य फर्म को 5 हजार 800 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के लिए क्रयादेश जारी किए गए हैं।

7 फर्म से 23 हजार 150 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

रंजन ने बताया कि ग्लोबल ईओए प्रक्रिया में कुल 19 फर्म सम्मलित हुई, जिसमें से योग्य 7 फर्म को 23 हजार 150 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के लिए क्रयादेश जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि इस क्रयादेश में से 100 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर प्राप्त हो चुके हैं, जबकि 11 मई तक 650 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर और प्राप्त हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि निगम की ओर से खुली निविदा प्रक्रिया में सफल रही फर्म को 2 हजार आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के लिए क्रयादेश जारी किया है। जिनकी आपूर्ति 20 मई से मिलना प्रारंभ हो जाएगी।

सीएसआर से मिले 285 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर

प्रबंध निदेशक ने बताया कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए भामाशाह और दानदाताओं के सहयोग की भी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अब तक कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसबिलिटी के जरिए 285 आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर मिले। उन्होंने कहा कि अन्य फर्म व संस्थाओं को भी इस प्रकार के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular