Sunday, May 19, 2024
Hometrendingवसंतोत्सव: ऋतुराज वसंत का किया अभिनंदन, विद्या की देवी का हुआ पूजन,...

वसंतोत्सव: ऋतुराज वसंत का किया अभिनंदन, विद्या की देवी का हुआ पूजन, चंग पर धमाल का आगाज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ‘आई रे आई ऋतुराज वसंत, चारों और वसंत बहार है छाई…आई वसंत की बाहर…सरीखे गीतों से ऋतुराज वसंत का आज अभिनंदन किया गया।

विद्या की देवी मां सरस्वती प्रकाट्य दिवस पर फिजाओं में वासंती सरिता बहने लगी। वागदेवी की पूजा-अर्चना कर शुभ मंगल की कामना की गई। मंदिरों में गुलाल उड़ाकर वसंत बाहर का आगाज किया गया। पुष्टिमार्गी वैष्णव मंदिरों में आज से ठाकुरजी ने एक चुटकी गुलाल से होली खेलनी शुरू कर दी है।

वहीं बीकानेर की परम्परा के अनुसार कई स्थानों पर चंग का पूजन कर धमाल गीतों का श्रीगणेश किया गया। संगीत संस्थाओं में वाद्य यंत्रों का पूजन किया गया, शिक्षण संस्थाओं में मां सरस्वती का पूजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। सरस्वती पूजा समिति की ओर से महोत्सव मनाया गया।

बिनानी कॉलेज में पूजन…

बिनानी कॉलेज में पूजन-वंदन कार्यक्रम।

विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां शारदे के जन्म दिवस के अवसर पर बिनानी कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रबंध समिती सचिव गौरी शंकर व्यास ने मां शारदे के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज, डॉ. मंजु व्यास, डॉ. सत्यम् गोस्वामी, डॉ. घनश्याम व्यास, गजानन्द व्यास, पल्लवी पुरोहित, सीमा बिस्सा व डॉ. ऋचा जोशी आदि छात्राओं ने भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं सोभा,श्यामा,सुहानी,खुशबू,प्रियंका,मोनिका व नंदिनी ने ‘जय जय वीणा पाणी एवं ‘जय जय भगवती सुर भारती’ भजनों की सस्वर प्रस्तुति से समां बांध दिया।

विवेकशील बनें…

इस अवसर पर सचिव गौरी शंकर व्यास ने कहा कि मां सरस्वती विद्या व बुद्वि की देवी है। उन्होंने कहा कि हमें विषम व प्रतिकूल परिस्थितियों में भी विवेकशील बनकर ही निर्णय लेना चाहिए,यदि हमारा विवेक जिन्दा है तो हमें प्रतिकूल परिस्थितियों को भी अनुकूल बना सकते है। जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त कर सकते है।

यहां पर चंग पर धमाल…

जस्सूसर गेट के अंदर चंग पर धमाल गाते युवाओं की टोली।

जस्सूसर गेट के अंदर जगदम्बा मित्र मंडल की ओर से परम्परा के अनुसार विधिवत रूप से चंग का पूजन किया गया। इसके बाद सत्यनारायण प्रजापत के सान्निध्य में धमाल गीतों का श्रीगणेश किया गया। इसमें युवाओं की टोली ने बांसुरी की धुन और चंग की थाप पर धमाल के राजस्थानी गीतों की प्रस्तुतियां दी।

प्रजापत ने बताया कि आज से शुरू हुई धमाल गीतों की प्रस्तुतियां अब होली तक रोजाना चलेगी। जगदम्बा मित्र मंडल की ओर से बीते चार दशक से इस परम्परा का निर्वाह किया जा रहा है। मंडल के सत्यनारायण प्रजापत ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की। इसमें प्रभुदयाल पुरोहित,चंद्र शेखर आचार्य ,विजय कुमार खत्री, विनय हर्ष , विजय शंकर पुरोहित, अमित रंगा ,गोपाल बिस्सा,शिव प्रजापत, अर्जुन सोनी, आनंद सुथार, मदन बिस्सा, मुकेश कुमार की भागीदारी रही।

चौक में हुआ पूजन…


कीकाणी व्यासों के चौक में सरस्वती माता का पूजन करते हुए।

वसंत पंचमी के अवसर भीतरी परकोटे के कीकाणी व्यासों के चौक में सरस्वती पूजन किया गया। गोपाल व्यास ‘काला महाराज’ के अनुसार चौक में यह परम्परा वर्षो से चली आ रही है। पंडि़त केदार दत्त औझा के सानिध्य में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। इसमें किशन व्यास की भागीदारी रही। वागदेवी को मनाने के बाद चंग का पूजन किया गया। इसके साथ ही चौक में आज से फागोत्सव का आगाज किया गया। कार्यक्रम में जेपी व्यास, कमल व्यास, सोम व्यास, श्याम, विजय कुमार, बल्भेष, नरेन्द्र, रितिक व्यास सहित गणमान्य लोग शामिल हुए। गिरीराज व्यास ने अभार जताया।

लगाया छप्पन भोग…

नत्थूसर गेट बाहर स्थित जीया भवन में सरस्वती माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शाम को महा आरती की गई। इस मौके पर विद्या की देवी के छप्पन भोग लगाए गए।

आयोजन से जुड़े भगवानदास, उदय व्यास ने बताया कि सुबह देवी प्रतिमा का दूध, शहद, दही से अभिषेक किया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर व गली में रंगीन गुब्बारों से सजावट की गई। शाम को दर्शनार्थियों की भीड़ रही।

इस मौके पर बच्चों को पेंसिल, कॉपी इत्यादि पठन सामग्री वितरण की गई। आयोजन को लेकर राकेश, किशन, विजय चंद्र, कंवरलाल बोहरा,आयुष, हर्षवर्धन, नवीन बोहरा, महेश पुरोहित, शिव कुमार, मनीष ने भागीदारी निभाई। स्टेशन रोड स्थित नागरी भंडार परिसर के प्राचीन मंदिर में मां सरस्वती की विशेष पूजा व शृंगार किया गया।

मां मैं उतारु आरती…

डागा चौक स्थित श्री शास्त्रीय कला मंदिर में दोपहर को सरस्वती माता का पूजन किया गया। हवेली गायक पंडित नारायण रंगा के सान्निध्य में वाद्य यंत्रों के पूजन हुआ, इस मौके पर विद्यार्थियों ने ‘मां मैं उतारु आरती…सरीखी वदंना की प्रस्तुति दी।

डागा चौक स्थित नृसिंह मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना शृंगार किया गया। ठाकुरजी को गुलाल लगाकर वसंत का आगाज किया गया। पंडित मनोज पांडिया ने आरती की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular