Thursday, April 24, 2025
Hometrendingकलक्‍ट्रेट बिल्डिंग पर चल रहा "रिस्‍की काम", लापरवाही देख कर दंग रह...

कलक्‍ट्रेट बिल्डिंग पर चल रहा “रिस्‍की काम”, लापरवाही देख कर दंग रह जाएंगे आप…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सरकारी भवनों में होने वाले कार्यों में नियमों की अनदेखी होनी आम बात हो गई है। सुरक्षा को ताक पर रखते हुए कलक्‍ट्रेट में चल रहे काम को देख कर सामाजिक कार्यकर्ता चौरू लाल सुथार ने बताया कि जिला कलेक्टर, बीकानेर कार्यालय की बिल्डिंग पर 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में रंग बिरंगी रोशनी लगाने के लिए शायद किसी ठेकेदार को कार्य अलोट किया होगा। बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर जिला कलेक्टर चैम्बर के ही आगे छाजै पर खड़ा होकर शायद ठेकेदार का ही आदमी लाइट लगाने का कार्य कर रहा है। काम होना ही चाहिए। लेकिन जिस ढंग से आदमी कार्य कर रहा है वह सुरक्षित नहीं है। कारण न तो उसने सेफ्टी बेल्ट बांध रखा है व ऊपर से जहां वह खड़े होकर कार्य कर रहा है। वह बिल्डिंग से बाहर निकले हुए छज्‍जे है जो टेपर भी लगे हुए है। ऐसे में अगर कार्य कर रहे व्यक्ति का संतुलन बिगड़ जाय तो सीधा गिरकर जमीन पर आ जायेगा। इससे बहुत बड़ी दुर्घटना भी घटित होने की आशंका बनी रहती है।

सुथार ने बताया कि जैसा कि अभी कुछ दिन पहले ही इसी बिल्डिंग का छज्जा टूटकर नीचे किसी वकील की टेबल पर गिरा था लेकिन छुट्टी होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। इस बिल्डिंग पर लगे छज्जे बहुत ही पुराने है व जगह-जगह से कमजोर होकर अपनी जगह भी छोड़ चुके है। ऐसे में न मालूम किस भाग का कौनसा छज्जा कब गिर जाय कह नहीं सकते। अगर कोई दुर्घटना घटित होती है तो सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व सम्बधित ठेकेदार पर आती है। इससे पहले कि कोई अनहोनी घटित हो लाइट का काम करने वाले व्यक्ति को इन छज्जों पर चढ़ने से रोका जाए व लाइट का काम अडान लगाकर ही कराया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular