Thursday, March 28, 2024
Hometrendingअपनी जान जोखिम डालकर रेस्टोरेंट से बाहर निकाले जलते हुए 50 सिलेण्डर

अपनी जान जोखिम डालकर रेस्टोरेंट से बाहर निकाले जलते हुए 50 सिलेण्डर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में हल्दीराम प्याउ के पास स्थित खाओसा रेस्टोरेंट में लगी आग की घटना के दौरान पुलिस टीम व फायर बिग्रेड टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर जलते हुए करीब 50 सिलेण्डर बाहर निकालकर फटने से बचा लिए, अन्‍यथा हादसा और भी भीषण हो जाता।

आपको बता दें कि देर रात करीब दो बजे रेस्‍टोरेंट में आग की सूचना पर थानाधिकारी महावीरप्रसाद पुनि मय टीम तुरंत पहुंच गए। आमजन की सुरक्षा के लिए आसपास के इलाके को खाली करवाया गया व फायर ब्रिगेड मंगवाई गई। इस दौरान एसपी तेजस्विनी गौतम, एएसपी हरिशंकर के सुपरविजन में सीओ सदर शालिनी बजाज व अन्‍य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। थाना क्षेत्र में बिजली सप्लाई बन्द करवाई गई। रेस्टोरेन्ट में आग विकराल रूप ले चुकी थी व गैस स्लेण्डर फटने से धमाके होने लगे जिस पर एएसआई राधेश्याम व एएसआई जयसिंह मय जाप्ता फटते स्लेण्डरों के बीच आसपास का इलाका को खाली करवाया व अपनी जान जोखिम में डालते हुये रोहिताश हैडकानि अपना बचाव करते हुये सूझबूझ के साथ फायर ब्रिगेड कर्मी की सहायता से रेस्टोरेन्ट के पीछे बाड़े के गेट पर लगे दोनो ताले तोड़कर अन्दर घुसे व रेन्टोरेन्ट मे निवासरत कर्मचारियों को पुलिस जाप्ता द्वारा धधकती आग से बाहर निकाला गया रेस्टोरेन्ट के पीछे के बाड़े की गैस सप्लाई लाईन चालू थी जिसे बन्द करवाकर गैस स्लेण्डरों को बाहर निकलवाया गया, जिसमें तीन स्लेण्डर फट चुके थे व 50 से अधिक गैस स्लेण्डरों को बाहर निकाला रेस्टोरेन्ट में पीछे खड़े तीन वाहनों को भी धक्का देकर बाहर निकाला गया व फायर ब्रिगेड की दमकलो की सहायता से रेस्टोरेन्ट के चारों तरफ पानी की बौछार कर पुलिस जाप्ता द्वारा दमकल कर्मियों के साथ आग को एक निश्चित परिधि में रोक कर आग पर काबू पाया गया

खाक हो गया सामान : रेस्टोरेन्ट मे रखी समस्त वस्तुएं जल कर राख हो गयी, राधेश्याम सउनि व रोहिताश हैडकानि व अभिषेक अग्निशमन कर्मी से रेस्टोरेन्ट को अन्दर से चैक करवाया तो 2 पूर्ण रूप से जली हुई अलगअलग शव मिले जिनके सम्बन्ध मे रेस्टोरेन्ट संचालक राजेश रावत से शिनाख्त की तो आग जनी के बाद देखने पर दो शव पुरी तरह से जली हुई हालात में रेस्टोरेन्ट के ऊपरी पोरसन में मिले। जिनको साथ काम करने वाले कर्मचारियों व रेस्टोरेन्ट मालिक राजेश रावत ने राकेश कुमार पुत्र हरेकृष्ण उम्र 24 साल निवासी पटना बिहार व धन्नेसिंह पुत्र ज्ञानसिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी नया गांव कोलायत होने बताया। जली हुई बॉडी को आवश्यक कार्यवाही के लिए पी.बी.एम. अस्‍पताल मोर्चरी रूम बीकानेर में रखवाया गया है। मौका पर आग पर काबू पाया जा चुका है तथा शांति व्यवस्था कायम करवाई गई। प्रथम दृष्टया आग शोर्ट सर्किट से लगना पाया गया है फिर भी आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। चूंकि पुलिस व प्रशासनिक उच्चाधिकारी मौका पर उपस्थित थे। दोनों शवों को मोर्चरी रूम पीबीएम हॉस्पीटल पर परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाया जाकर अन्तिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सुपुर्द किये गये।

पुलिस टीम : महावीर प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी जेएनवीसी, महेन्द्र थानाधिकारी मय जाब्ता पुलिस थाना बीछवाल बीकानेर जयसिंह सउनि जेएनवी, राधेश्याम सउनि रोहिताश भारी हैडकानि, रवि कुमार कानि, अशोक, देबुराम कानि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर।

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular