Sunday, April 28, 2024
Hometrendingबीकानेर में होली पर हुड़दंग करते 13 गिरफ्तार, इन इलाकों से पकड़े...

बीकानेर में होली पर हुड़दंग करते 13 गिरफ्तार, इन इलाकों से पकड़े…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में होली के त्यौहार पर पुलिस ने सख्‍ती दिखाते हुए विभिन्न स्थानों पर हुड़दंग करने पर 13 जनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसपी तेजस्विनी गौतम, एएसपी हरिशंकर के निर्देशानुसार होली पर शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए विशेष अभियान के तहत वृताधिकारी वृत सदर शालिनी बजाज के निकट सुपरविजन में कार्यवाही करने के लिए थानाधिकारी थाना जेएनवीसी महावीर प्रसाद पुनि ने थाना आरोपियों की टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा थाना में गश्त की गई। इस दौरान हुड़दग करते हुए सरदारजी चक्की शिवबाड़ी रोड़, यातायात थाना के पास, गांधी कॉलोनी व शिवबाड़ी से 13 युवकों कों शांति भंग में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा आरोपी : 1. राहुल पण्डित पुत्र विजय कुमार शिवबाड़ी बीकानेर

2. नरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी शिवबाडी बीकानेर

3. दुर्गेश जसराज पुत्र नरेश कुमार निवासी गांधी कॉलोनी बीकानेर

4. तेज उर्फ तेजवीर चौधरी पुत्र रामेश्वरलाल निवासी पटेल नगर बीकानेर

5. मनोज भाम्भु पुत्र शंकरलाल निवासी पटेल नगर बीकानेर

6. जयसिंह पुत्र समुन्द्रसिंह निवासी नोखा बीकानेर

7. खुमानसिंह भाटी पुत्र चन्द्रसिंह निवासी तिलकनगर बीकानेर

8. भंवर जाट पुत्र हरीराम निवासी शर्मा कॉलोनी, रानी बाजार बीकानेर

9. चुन्नीत विश्नोई पुत्र देवीलाल मटिली सादुलशहर श्रीगंगानगर

10. खडकसिंह पुत्र भागीरथ निवासी नेपाल हाल शिव वेली बीकानेर,

11. अनिल पुत्र कमल निवासी नेपाल हाल शिव वेली बीकानेर,

12. संजय पुत्र रामदीन निवासी नेपाल हाल शिव वेली बीकानेर,

  1. अजय चौधरी उर्फ राजेश पुत्र जुगराम निवासी नेपाल हाल शिव वेली बीकानेरपुलिस टीम : महावीर प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी जेएनवीसी बीकानेर, ओमप्रकाशसउनि, राधेश्याम सउनि, विजयसिंह हैडकानि, रोहिताश भारी हैडकानि, प्रभुराम कानि, झाबरमल डीआर कानि, विमला मकानि, शक्ति टीम सुनिता मकानि, संतोष मकानि, शारदा मकानि, पुखराज कानि,रवि कानि जेएनवीसी।

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular