Monday, April 21, 2025
Hometrendingरिडमलसर सिपाहियान का नाम वीर शहीद रफीक खान के नाम पर, 52...

रिडमलसर सिपाहियान का नाम वीर शहीद रफीक खान के नाम पर, 52 साल बाद मिला सम्‍मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंधी सिपाही समाज संस्थान के अध्यक्ष मोहम्‍मद शरीफ समेजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 1971 भारत-पाक युद्ध के जांबाज ग्रेनेडियर रफीक खान को मरणोपरांत भारत के राष्ट्रपति द्वारा वीर चक्र से सम्‍मानित किया गया था। जिनके नाम से 52 साल बाद राज्य सरकार जयपुर शिक्षा गुरू-5 आदेश क्रमांक प. 11 (28) शिक्षा-6/2023 (राजक़ाज)-00967 जयपुर दिनांक 18 जून 2024 के तत्काल प्रभाव से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिडमलसर, बीकानेर का नाम वीर चक्र रफीक खान के नाम से करने का निर्णय लिया गया जिसकी क्रियान्विति के इस आदेश से सिपाही समाज ने खुशी का इजहार कर मिठाई बांटी गई।

वीर रफीक खान के नाम से स्कूल का नाम परिवर्तन कराने में रिडमलसर सिपाहियान के सभी पंच/सरपंच रामदयाल गोदारा व स्थानीय नागरिकों के साथ सभी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी रहा। शहीद को सम्‍मान दिए जाने पर हनीफ, आरिफ खान, फिरोज खान अब्‍दुल रहमान, सलीम साहब, इकबाल, मुराद अली, असलम खान, न्याज़ खां, शौकत, रफीक, हुसैन, मईनुदीन कोहरी ने कहा कि लंबे समय बाद हमारे समाज व देश के सपूत को देरी से ही सही सम्‍मान मिलने पर खुशी का इज़हार किया।

राज्य सरकार, सैनिक कल्याण बोर्ड व सिन्धी सिपाही समाज संस्थान के पदाधिकारियों को वीर चक्र शहीद रफीक खान को 52 साल बाद ये सम्‍मान दिलाने के लिए मोहम्‍मद शरीफ समेजा ने आभार व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular