Monday, April 21, 2025
Hometrendingबाल निकेतन विद्यालय के वार्षिकोत्सव में उत्साह की रिद्म

बाल निकेतन विद्यालय के वार्षिकोत्सव में उत्साह की रिद्म

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रानी बाजार स्थित बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव “रिद्म” रविंद्र रंगमंच में उत्साह के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव में भारतीय संस्कृति की रंगीन छटा बिखेरते हुए कार्यक्रमों की मधुर प्रस्तुतियों का आनंद उपस्थित दर्शकों ने उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. मेघना शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सह प्रभारी इतिहास विभाग एमजीएस यूनिवर्सिटी, सुभाष स्वामी सीएमडी आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स, कोऑर्डिनेटर रविंद्र भटनागर एवं बिन्नी सिंह प्रधानाचार्य बाल निकेतन विद्यालय ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में नर्सरी से सीनियर तक की कक्षाओं के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। उपस्थित दर्शकों ने भी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन तालियां बजाकर का वंदे मातरम तथा भारत माता की जय के नारों के साथ किया। शहीदों पर प्रस्तुत नृत्य गीत, विभिन्न राज्यों की झांकियां प्रस्तुत करते नृत्य, योग की महिमा को प्रकट करती नृत्य नाटिका, प्री प्राइमरी के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत विभिन्न नृत्यों को विशेष रूप से सराहा गया।

Bal Niketan Higher Secondary School, Rani Bazar
Bal Niketan Higher Secondary School, Rani Bazar

डॉ. मेघना शर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की तथा विद्यालय के परीक्षा परिणामों को भी विशेष रुप से रेखांकित किया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र तथा खेलों के क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल के सीईओ आदित्य स्वामी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ऋतु शर्मा के निर्देशन में बाल निकेतन के विद्यार्थियों ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular