








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पुलिस थाना सदर ने 5000 रुपए के ईनामी व जिले की टॉप-10 की सूची में शामिल वांछित अपराधी बल्लु उर्फ बबलू उर्फ बलिया को गिरफ्तार कर लिया है।
आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में व एएसपी सिटी हरिशंकर के निकटतक सुपरविजन में एवं सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा टॉप-10 वांछित ईनामी अपराधियों के विरुद्ध चलाये विशेष अभियान के अन्तर्गत लक्ष्मण सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सदर बीकानेर में वांछित आरोपी बल्लु उर्फ बबलू उर्फ बलिया पुत्र स्व. अन्नु खां उम्र 23 साल निवासी भुट्टो का बास बीकानेर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा भेज दिया गया है।
कार्यवाही में शामिल टीम : लक्ष्मण सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर। कन्हैयालाल हैडकानि पुलिस थाना सदर, सीमान्त कानि पुलिस थाना सदर, रवि कुमार कानि पुलिस थाना सदर बीकानेर।





