जयपुर Abhayindia.com ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा है कि विद्युत छीजत पर लगाम कसने के लिए ठोस कार्य योजना के साथ प्रयास करे और बकाया राजस्व की वसूली के लिए भी सघन अभियान चलाए।
डॉ. कल्ला ने जयपुर में विद्युत भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तीनों विद्युत वितरण कम्पनियों के प्रबंध निदेशक से लेकर अलग-अलग जिलों में फील्ड में तैनात अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए इस आशय के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि विद्युत छीजत को घटाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर डिस्कॉम के सभी अभियंता संयुक्त जिम्मेदारी व टीम भावना से कार्य करें। जहां-जहां भी छीजत ज्यादा है, इन क्षेत्रों में ओवर कैपेसिटी वाले ट्रांसफार्मर्स की स्थिति में सुधार लाने के लिए एग्रीकल्चर फीडर को अलग करने की कार्यवाही की जाए।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत छीजत को रोकने के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता और सहायक अभियंता अपने अधीन आने वाले क्षेत्रों में जांच के लिए दौरा करे और डिस्कॉम्स के उच्चाधिकारियों के स्तर इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
उन्होंने इसके लिए डिस्कॉम्स के तहत प्रभावी सूचना तंत्र बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि सभी अधिकारी फील्ड में कार्यरत अपने अधीनस्थ कार्मिकों के माध्यम से इस बारे में सूचनाएं प्राप्त करे, जो कार्मिक इस दिशा में अच्छा कार्य करे, उनको पुरस्कृत किया जाए।
प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स अजिताभ शर्मा ने समीक्षा करतें हुए कहा कि सभी को विद्युत छीजत 15 प्रतिशत से कम लानी है और यह कार्य सस्टेनेबल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित रूप से योजना बनाकर पर्याप्त जाप्ते के साथ सतर्कता जांच की कार्यवाही की जाये।
उन्होंने निर्देश दिये की खराब मीटरों को तुरन्त बदलने की कार्यवाही की जाये। शर्मा ने अत्यधिक छीजत वाले क्षेत्रों के अधिशाषी अभियन्ताओं से एक-एक कर छीजत बढने के कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये की प्लान्ड व फोकस तरीके से कार्य करें। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये की जिन डिवीजनों की स्थिति खराब है वे आगामी वीडियो कान्फ्रेन्स से पूर्व स्थिति में सुधार के लिए प्रभावी कार्यवाही करें।
फसल तुलाई के नाम पर अवैध वसूली! आंदोलन की चेतावनी, देखें वीडियो…
बीकानेर : नयाशहर थाना व कोटगेट थाना के इन क्षेत्रों में कर्फ्यू के आदेश