








बीकानेर Abhayindia.com स्वर्गीय सरला झंवर की पुण्य स्मृति में सुश्रुत चेरिटेबल ट्रस्ट एवं एपेक्स हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के “एच” वार्ड के जीर्णोद्धार के बाद ट्रस्ट की ओर से इसे सोमवार को आमजन की सेवार्थ हॉस्पिटल के सुपुर्द किया गया। इस वार्ड को एपेक्स हॉस्पिटल की ओर से गोद लेकर इसकी बुनियादी सुविधाओं में सुधार व सौंदर्यकरण का कार्य किया गया है।
आपको बता दें कि एपेक्स हॉस्पिटल कि ओर से बीकानेर में बेहतर चिकित्सा उपलब्ध करवाने के संकल्प के अंतर्गत हाल ही में यहां एपेक्स हॉस्पिटल की शुरुआत की गई है। इसी के साथ सामाजिक सरोकारों के क्रम में एच वार्ड के जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है।
हॉस्पिटल को वार्ड सुपुर्द करने के दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के चैयरमैन डा. एसबी झंवर, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डा. पीके सैनी, एपेक्स हॉस्पिटल के निदेशक डा. शैलेश झंवर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. मोहम्मद सलीम एवं डा. परमेंद्र सिरोही समेत बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने कार्यक्रम में शिरकत की।
इस अवसर पर ट्रस्ट चेयरमैन डा. एसबी झंवर ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य बीकानेर की जनता के लिए वर्ल्डक्लास चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है, ऐसे मे हम प्रत्येक स्तर पर प्रयास कर रहे है और बहुत ही कम समय में हमने यहां की जनता के मन में विश्वास जगाने में सफलता प्राप्त की है।
कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल अधीक्षक डा. सैनी ने ट्रस्ट एवम एपेक्स हॉस्पिटल का इस सेवार्थ कार्य में सहयोग के लिए आभार जताया। आईएएस नीरज के पवन ने इस पहल की तारीफ की एवं आगे भी इस तरह के कार्य करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।





