








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की शेष परीक्षाएं आगामी जून माह में आयोजित होंगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शुक्रवार को शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में बोर्ड परीक्षाओं को जून में आयोजित करने पर सहमति बन गई है। परीक्षाओं का शेड्यूल संभवत: शनिवार को जारी किया जा सकता है।
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। परीक्षा से 10 दिन पहले शेड्यूल जारी होगा।
आज शिक्षा विभाग की अहम बैठक मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी के साथ संपन्न हुई , जिसमें माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10 एवं 12 वीं की शेष परीक्षाएं #जून माह में कराने पर सहमति बनी है ,जल्द ही परीक्षा का टाइम टेबल जारी होगा|
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 29, 2020
उन्होंने बताया कि परीक्षा की शुरुआत बारहवीं विज्ञान से होगी। इसके बाद बारहवीं कला और वाणिज्य तथा दसवीं की परीक्षा बाद में होगी। बारहवीं विज्ञान में 92 हजार व कला में लगभग 4 लाख स्टूडेंट्स हैं।
राजस्थान में आज कोरोना संक्रमितों के केस तीन सौ तक पहुंचे, इस जिले में तीसरे दिन भी…





