








बीकानेर Abhayindia.com नत्थूसर गेट स्थित माजीसा के मंदिर में मंदिर के व्यवस्थापक स्नेह लता पुरोहित, गोपाल पुरोहित द्वारा नगेंद्र नारायण किराडू द्वारा गाए गए माजीसा का भजन ” थारे ढोल ढमा ढम बाजसी ” भजन के पोस्टर का लोकार्पण किया गया।
राजस्थानी भाषा के इस भजन के गायक और लेखक किराडू ने बताया कि मां के आशीर्वाद के बिना भजन गीत गजल कविता का निर्माण नहीं हो सकता। इस अवसर पर गिरिजा पुरोहित, उषा पुरोहित, माया पुरोहित, मीनाक्षी भादानी, सुरभि बिस्सा, उपासना व्यास, चंद्र प्रकाश भादानी, वत्सला व्यास, मोहित पार्थ आदि साक्षी रहे। भजन को शब्द और स्वर नगेंद्र नारायण किराडू ने दिया है तथा संगीत यशु भादानी का है। एडिटिंग का कार्य मोहित पार्थ किराडू ने किया। इस भजन का जल्द ही वीडियो वर्जन भी यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा। किराडू ने इससे पहले सगे ने पेली सूं कैवायदो, किन्नो लूटले भायला थारे डागले आयो, काली काली बादली में और विदाई गीत भी यूट्यूब पर पहले से ही प्रसारित हो चुके हैं।





