Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingगाय और गोचर के लिए दोहराई वचनबद्धता, सरजूदास महाराज ने कहा- संत...

गाय और गोचर के लिए दोहराई वचनबद्धता, सरजूदास महाराज ने कहा- संत साथ रहेगा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राम झरोखा कैलाश धाम सुजानदेसर में होली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर गोचर गाय व पर्यावरण संरक्षण विषयक संगोष्ठी का आयोजन महामंडलेश्वर सरजू दास महाराज की अध्‍यक्षता में किया गया। संगोष्ठी में स्वागत भाषण भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता पर्यावरण प्रेमी गो भक्तों की यह है कि गोचर भूमि कैसे बचें और इसका ब्लॉक बनाकर के बीकानेर की सारी गोचर भूमि का 10% हिस्सा मैं पेड़ और घास से हरा भरा होना चाहिए। इन 2 सालों में यह हमारा प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए अगर 10 फ़ीसदी गोचर भूमि हरी भरी हो जाती है तो बीकानेर के जितने भी आवारा गोवंश है उनके खाने के लिए चारे की कमी नहीं होगी। जो एसटीपी का फिल्टर किया हुआ पानी है उसकी भी पूरी उपयोगिता हो जाएगी।

संगोष्‍ठी में एडवोकेट विनोद सियाग, पशु प्रेमी शिक्षाविद गोपाल उपाध्याय, भीनासर गोचर भूमि के अध्यक्ष कैलाश सोलंकी, गंगाशहर सुजानदेसर गोचर भूमि के अध्यक्ष बंशीलाल तंवर, शरह नथानिया गोचर भूमि के अध्यक्ष ब्रजरतन किराडू, गोस्वामी शिशुपाल गिरी, सपना देवड़ा, अर्चना सुथार, वेद सरवन सिंह राठौड़, सुमन ओझा सहित सभी वक्‍ताओं ने गाय को बचाने के लिए गोचर की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर सरजू दास महाराज ने कहा कि संत समाज आपके साथ हर वक्त खड़ा रहेगा क्योंकि धर्म का मानवता को बचाने का कार्य है। कार्यक्रम में उपस्थित पूनमचंद माली, चांदमल भाटी, मूलचंद सामसुखा, अनूप टाक, आशीष, प्रेम गहलोत, सूरज प्रकाश राव, भंवर सिंह भाटी, कंचन ओझा, दिनेश सांखला, रामनिवास सुथार, ताराचंद मेघवाल, मोहन लाल उपाध्याय, एडवोकेट धर्मवीर चौधरी, एडवोकेट मयूर वर्मा, मनु सेवक, एडवोकेट जलन सिंह, भागीरथ सुथार, ओम प्रकाश भाटी, घनश्याम गहलोत, शिव लाल भाटी, सनोज लुणावत, तुलसीराम गहलोत, दुलीचंद गहलोत, किशन भाटी, बीकानेर गौशालाओं के अध्यक्ष सूरजमल सिंह नीमराणा मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular