Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingजागरुकता: कोरोना से अभी भी सजगता जरूरी, बिनानी कॉलेज में शिविर आयोजित...

जागरुकता: कोरोना से अभी भी सजगता जरूरी, बिनानी कॉलेज में शिविर आयोजित…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा की तीनो ईकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आज एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।

इसमें मास्क-वितरण, कोरोना रोकथाम पर परिचर्या एवं एक कोरोना-जागरूकता रैली निकाली गई। एन.एस.एस. अधिकारी मुकेश बोहरा ने बताया कि शिविर के प्रथम चरण में कोरोना रोकथाम विषयक एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कम्प्यूटर विभागाध्यक्ष रामकुमार व्यास ने बताया कि अभी तक कोरोना महामारी का अंत नहीं हुआ है।

यह महामारी एक भीषण रूप कभी भी ले सकती है। लोक प्रशासन प्रवक्ता महेश पुरोहित ने बताया कि देश के कोरोना के विरूद्व टीकाकरण का दौर जारी है। अत: इस मंगल टीके को समय पर लगवाकर सभी कोरोना के उन्मूलन का मार्ग प्रशस्त करें।

एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने बताया कि शिविर के दूसरे चरण में मास्क वितरण किया गया। साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग लडऩे की शपथ दिलाई गई। छात्राओं ने स्लोगन व पोस्टर सहित कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. चित्रा पंचारिया ने बताया कि कोरोना का असर विश्वव्यापी है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular