








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (ग्रुप‑डी) भर्ती के आवेदन‑पत्रों में संशोधन का अवसर दिया है।
बोर्ड के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों ने 21 मार्च से 19 अप्रेल 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन जमा किए थे, वे अब 26 अप्रेल तक अपने फॉर्म में त्रुटि‑सुधार कर सकते हैं। इसके बाद में किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने नाम, जन्म‑तिथि, आरक्षण श्रेणी, शैक्षिक योग्यता तथा अन्य वांछित विवरण भली‑भांति जांच कर लें और आवश्यक प्रमाण‑पत्र अपलोड करें, ताकि परीक्षा से ऐन पहले दस्तावेज़ सत्यापन में कोई अड़चन न आए।
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए कुल 53,749 रिक्तियों के मुकाबले 24,76,383 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस तरह प्रत्येक पद के लिए औसतन 46 अभ्यर्थी दावेदार होंगे। बोर्ड ने परीक्षा‑दिनांक का प्रारूप भी जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 तक राज्य‑भर के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।





