








बीकानेर Abhayindia.com सुमंगल जनकल्याण ट्रस्ट बीकानेर की ओर से दीपोत्सव पर मौलवी बादशाह हुसैन राणा द्वारा 1937 में लिखित तुलसीदास जी कृत रामचरित मानस के भावानुवाद “उर्दू रामायण” के वाचन एवं सज्जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्रसिंह ने बताया कि *उर्दू रामायण* के वाचन एवं सज्जन संवाद कार्यक्रम 27 अक्तूबर को सांय 7 बजे सी-9 विजय विहार, सोफिया स्कूल के पीछे आयोजित होगा।





