










बीकानेर/जयपुर Abhayindia.com भाजपा के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ को राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में बीकानेर के भाजपा नेताओं ने जयपुर पहुंचकर राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बने पर बधाई दी।
भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच कुंदन सिंह राठौड़, स्वामी रांकावत समाज के अध्यक्ष विष्णु साध ने राठौड़ के जयपुर निवास पर पहुंचकर माला पहनाकर और बुके भेंट कर राठौड़ का स्वागत किया। इसके बाद इन नेताओं ने सतीश पूनिया को उपनेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बधाई दी। भाजपा नेता डॉ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राठौड़ और पूनिया की नियुक्ति से पार्टी के कार्यकर्त्ताओं में जोश का नया संचार हो सकेगा।





