Friday, May 10, 2024
Hometrendingराष्ट्रीय करणी सेना का भाटी के धरने को समर्थन, मकराना ने कहा-...

राष्ट्रीय करणी सेना का भाटी के धरने को समर्थन, मकराना ने कहा- गाय, गोचर के लिए क्षत्रिय मरने-मिटने को तैयार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान की सरकार ने गोचर पर पट्टे का निर्णय लेकर पूरे देश के क्षत्रियों को ललकारा है। हम लोग गाय व गोचर की रक्षा के लिए मरने मिटने वाले अपने पूर्वजों के अंश है सरकार इसे हल्के में ना लें। सरकार जिस भाषा में भी समझती है उसे हम समझाना अच्छी तरह जानते हैं। ये विचार श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने गोचर, औरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमन करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के धरने पर अपना समर्थन जताते हुए व्यक्त किये। मकराना ने कहा कि भाटी के इस आन्दोलन में करणी सेना के लाखों की तादाद में कार्यकर्ता समर्थन करते है। भाटीजी के निर्देश पर हम लोग अब तक चुप बैठे थे, लेकिन ये सरकार सिर्फ अहिंसा की बातें करती है वास्तव में इनको दूसरी भाषा ही समझ में आती है। करणी सेना इस दूसरी भाषा को बखूबी जानती है सरकार जल्द ही इस पर निर्णय ले लें नहीं तो राजधानी जयपुर सहित पूरे राज्य में चक्का जाम व पड़ाव की रणनीति अमल में लायी जायेगी।

भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि इस अवसर पर करणी सेना के जयपुर जिलाध्यक्ष नारायण सिंह दिवराला ने कहा कि प्रत्येक हिन्दू का यह कर्तव्य है कि वो गाय की रक्षा करें लेकिन क्षत्रिय का यह परम कर्तव्य है कि वो गाय, गौचर की रक्षा करें चाहे उसके लिए उसे अपने प्राणों का ही त्याग क्यों ना करना पड़े।

करणी सेना के हरियाणा प्रभारी नरेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की आंख खोलने के लिए जो भी कदम उठाना पड़ेगा उठायेंगे। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष कर्णपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि गाय, गोचर के मुद्दे पर करणी सेना तनमनधन से भाटी के साथ है। बांठिया ने बताया कि सरकार के गौचर विरोधी निर्णय के बाद संघर्ष समिति का गठन किया गया है इस समिति के अध्यक्ष देवी सिंह भाटी होंगे।

समिति में गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष ललित दाधीच व राजस्थान गौ सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महत दिनेश गिरी को संयोजक बनाया गया है। संघर्ष समिति में दोनों संगठन के प्रदाधिकारियों को सदस्य के रूप में रखा गया है। अन्य गौ सेवी, समाज सेवी व धार्मिक संगठनों के अध्यक्ष को सदस्य के रूप में लिया गया है यह समिति आगामी आन्दोलन की रूपरेखा तय करेगी और पूरे प्रदेश में इस आन्दोलन को सक्रिय किया जायेगा।

धरना स्थल पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धाजलि दी गई।। इस अवसर पूर्व मंत्री भाटी ने कहा कि लताजी जैसा कलाकार सदियों में पैदा होता है। एक प्रतिभाशाली कलाकार का जाना हृदयविदारक है। भाटी ने कहा वे अपने गाये गीतों व भजनों से अमर है जो अनंतकाल तक गूंजते रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular