








बीकानेर abhayindia.com रासेयो की परिकल्पना युवावर्ग में शिक्षा के साथ-साथ श्रम साधना से व्यक्तित्व द्वारा राष्ट्र सेवा की योजना है जिससे युवा शक्ति राष्ट्रीय सरोकारों को साधने में रचनात्मक भूमिका निभा सकता है।’’ इसके लिए युवाओं को अपने जोश के साथ वरिष्ठ जनों के अनुभवों का संतुलित समन्वय करना अत्यावश्यक है।’’ उक्त उद्गार महाविद्यालय सभागार में रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महाराज गंगासिंह विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा ने छात्रा स्वयंसेविकाओं से कहे।
डॉ. बिस्सा ने इस अवसर पर महाविद्यालय जीवन में रासेयो शिविर कालीन साहचर्य को सबसे बड़ी पूंजी मानते हुए कहा कि ‘‘बदलते भारतीय परिदृश्य में विधि के शासन का सम्यक पालन के लिए युवाओं को जाति, धर्म, भाषा, अमीर-गरीब के दुर्भाव से ऊपर उठकर सद्विवेकपूर्ण राष्ट्रीय सरोकारों को साधना होगा।
चैन्नई में बीकानेर के देवेंद्र सारस्वत ने जीता नेशनल गोल्ड मेडल
महाविद्यालय प्रबंध समिति सचिव गौरीशंकर व्यास ने मुख्य अतिथि डॉ. बिस्सा का स्वागत करते हुए कहा कि रासेयो शिविर कालीन छात्राओं द्वारा किया गया कार्य उनके राष्ट्र निर्माण के प्रति निष्ठा एवं संकल्प को दर्शाता है। वस्तुतः राष्ट्र की जड़ हमारा भारतीय समाज है अतः हमें चाहिए कि हर व्यक्ति को समान समझते हुए राष्ट्र को सर्वोपरी मानते हुए रासेयो की मूल भावना को हमें आत्मसात करना होगा। इसके लिए विवेकाधीन बुद्धि का आश्रय सभी छात्राओं को लेना चाहिए।
‘अटल’ का बीकानेर से रहा ऐसा नाता, भुजिया-रसगुल्ले और वे ठहाके…
इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि डॉ. बिट्ठल बिस्सा, महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव, तीनो इकाइयों के प्रभारियों सहित छात्राओं ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप-प्रज्ज्वलन कर की।
इस अवसर पर संगीत विभाग की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना में जय जय जय हे वीणा वादनी की सस्वर प्रस्तुति दी। अन्य गीत प्रस्तुतियों में रासेयो गीत उठे समाज के लिए उठे बढ़े…. की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई।
शिविर कालीन अनुभवों को कार्यक्रम के अगले चरण में छात्रा सोनाली पुरोहित, सीमा व्यास, जिज्ञासा, खुशबू व्यास ने मंच के माध्यम से साझा किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण छात्राओं द्वारा नारी सुरक्षा व सशक्तिकरण केन्द्रित भावपूर्ण संगीत नाट्य प्रस्तुति रही जिसने सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता मुकेश बोहरा व डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने किया।





