Thursday, January 23, 2025
Hometrendingबिनानी कॉलेज में रासेयो शिविर, इन मसलों पर हुई परिचर्चाएं...

बिनानी कॉलेज में रासेयो शिविर, इन मसलों पर हुई परिचर्चाएं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com बिनानी कन्या कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योेजना की तीनो इकाईयों के सयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में एक संगोष्‍ठी में बोलते हुए अतिथि दिनेश गैरा ने स्वयं सेविकाओं को सडक पर वाहन चलाते हुए रखने वाली सावधानियोंं के बारे में विस्तृत रूप से बताया साथ ही छोटी-छोटी वीडियो क्लिप के माघ्यम से दुर्घटनाओंं के कारणोंं को वर्णित करते हुए उसके बचाव के उपाय बताये। गैरा ने कहा कि सुरक्षा जीवन का आधार है, आप स्वयंं सुरक्षित रहते हुए अन्य को भी सुरक्षित कर सकते है।

रा.से.यो. की तृतीय ईकाई के अधिकारी मुकेश बोहरा के साथ व्याख्याता पल्लवी पुरोहित के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओंं के एक समूह ने गोद ली गई बस्ती भाटोंं के बास उत्तर दिशा में साक्षरता मिशन के अंतर्गत वहां रहने वाले झुग्गी झोपडी में रहने वाले बुजुर्ग महिलाओं एवं बच्चोंं को अक्षर ज्ञान के अलावा अन्य शब्दोंं की जानकारी से रूबरू कराया। रा.से.यो. की द्वितीय ईकाई की अधिकारी डाँ. सीमा भट्ट के निर्देशन में सार्वजनिक स्थानों की स्वच्‍‍छता के लिए स्वयंसेविकाओं का समूह पंकज पणिया के नेतृत्व में स्थानीय लक्ष्मीनाथ मन्दिर में सफाई अभियान चलाया दूसरी ओर सीमा बिस्सा एवं योगिता व्यास के नेतृत्व निर्देशन में स्थानीय गोकुल सर्किल एवं बड़ा गणेश मन्दिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

जब पारा माइनस की ओर चलता है तो बीकानेर में ये कारोबार हो जाता है प्‍लस…

बीकानेर : घर से निकली दो कॉलेज छात्राएं चंडीगढ़ में मिली, मां के साथ निकली लड़की…

रासेयो की प्रथम इकाई की प्रभारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज के दिशा-निर्देश में सामूहिक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘‘भारत में बढ़ती बेरोजगारी एवं उसके दुष्परिणाम’’ था। उक्त परिचर्चा में बोलते हुए डॉ. मोहे ने बताया कि बेरोजगारी बड़ी बीमारी के रूप में देश को ग्रसित किये हुए है इसका मुख्य कारण युवाओं में दक्षता की कमी को माना जा सकता है अगर देश का युवा दक्ष रहता है तो बेरोजगारी अपने आप ही खत्म होने की कगार पर आ जायेगी। दुष्परिणाम को अंकित करते हुए कहा कि जैसे जैसे बेरोजगारी बढ़ती जायेगी उतनी ही तेज गति से क्राइम बढ़ते रहेंगे।

बीकानेर : पंचायत चुनाव में नशे के इस सामान से लुभाने की जुगत, माल हो रहा स्‍टॉक…!

बीकानेर : भाजपा नेता को धमकी के मामले में पुलिस के हाथ खाली, शिष्‍टमंडल ने एसपी से…

परिचर्चा में बोलते हुए कम्प्यूटर विभागध्यक्ष रामकुमार व्यास ने बताया कि बेरोजगारी का मुख्य कारण युवाओं में आलस्य भी अत्यधिक बढ़ गया है वे सभी कार्य बटन व क्लिक के माध्यम से करना चाहते है जब तक मोबाइल की अति प्रयोग प्रवृति पर अंकुश नहीं लगेगा तब तक भारत का युवा बेरोजगारी की सड़क पर चलता रहेगा। कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्मृति चिह्न भेट करते हुए डॉ. अशोक व्यास ने कहा कि समय-समय पर होने वाले ऐसे कार्यक्रम एवं परिचर्चाएं निश्चित ही छात्राओं को विकास की ओर अग्रसर करती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular