







बीकानेरAbhayindia.com रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पूनमचन्द (बुलाकी ठेकेदार) व झंवरीदेवी कच्छावा की स्मृति में एक हजार हैंड सेनेटाइजर स्टैंड व एक हजार सेनेटाइज बोतल वितरण किया जाएगा।
इसका आगाज मंगलवार को किया जिला कलक्टर नमित मेहता व नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने किया।
महावीर रांका ने बताया कि उक्त एक हजार हैंड सेनेटाइजर स्टैंड व सेनेटाइज बोतल सरकारी विद्यालयों व धार्मिक स्थलों पर दिए जाएंगे। इस दौरान कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना काल में सामजिक संस्थाओं व भामाशाहों का सहयोग एवं जागरुकता से ही संकट को दूर किया जा सकता है।
आज वितरण के दौरान मोहनलाल कच्छावा, रामदयाल कच्छावा, पवन कच्छावा, पवन महनोत, प्रणव भोजक व संजय स्वामी आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि इससे पूर्व पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर रांका ट्रस्ट ने एक लाख मास्क वितरण किए थे।



