Sunday, October 13, 2024
Hometrendingरंगीला फाउंडेशन ने 18वें वर्ष वितरित किए तुलसी के पौधे

रंगीला फाउंडेशन ने 18वें वर्ष वितरित किए तुलसी के पौधे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रंगीला फाउंडेशन की ओर से लगातार 18वें वर्ष तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। शनिवार को आचार्य चौक स्थित फाउंडेशन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास थे।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है। कार्तिक मास में घर-घर इसकी पूजा होती है। संस्था द्वारा इसका वितरण किया जाना सराहनीय है। इससे पहले उन्होंने झंवर लाल व्यास ‘रंगीला’ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जुगल किशोर व्यास ने कहा कि तुलसी में अपार औषधीय गुण हैं। विज्ञान ने भी इसके महत्व को माना है।

कार्यक्रम संयोजक दुर्गा शंकर आचार्य ने बताया कि संस्था द्वारा वर्ष 2006 से हर साल दशहरे के दिन तुलसी के पौधों का वितरण किया जाता है। संस्था का उद्देश्य हर घर तक तुलसी के पौधे पहुंचाना है। अब तक पांच हजार से अधिक पौधे वितरित किए जा चुके हैं।

संस्था अध्यक्ष बसंत आचार्य ने रंगीला के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही संस्था की गतिविधियों के बारे में बताया। योगा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के संयुक्त सचिव राजेंद्र व्यास ने आभार जताया। इस दौरान अविनाश आचार्य, दिनेश चूरा, कमल नारायण आचार्य, अशोक पुरोहित, जितेंद्र व्यास, चंद्र शेखर आचार्य, मिसेज बीकानेर आशा आचार्य, चंद्र कला आचार्य, मोहित, रोहित, विनीत व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular