बीकानेर Abhayindia.com लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के झारखंड की राजधानी रांची में होने जा रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिये पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल शुक्रवार को बीकानेर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां से हवाई सेवा से रांची पहुंचेंगे।
प्रदेश सचिव रमजान मुगल ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय केबिनेट मंत्री चिराग पासवान की अध्यक्षता में रांची के होटल रेडीसन ब्लू में 25 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी देशव्यापी विस्तार की रणनीति बनाएगी तथा अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर पार्टी की आगामी रणनीति पर मंथन किया जायेगा। मुगल ने बताया कि अधिवेशन में लोजपा (रामविलास) के राजस्थान में आयोजित कराये जाने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी।