




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में रविवार को रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा की ओर से “हर घर राम” अभियान के तहत 2100 श्री रामलला मूर्ति के वितरण का कार्यक्रम गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव पार्वती भवन में रखा गया है। कल आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 2100 परिवारों को निशुल्क रामलला मूर्ति का वितरण किया जाएगा। कल शाम 3:15 बजे रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को कार्यक्रम स्थल पर टोकन वितरित किए जाएंगे।
रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के अध्यक्ष पवन व्यास ने बताया कि टोकन वितरण के लिए कार्यक्रम स्थल पर सात काउंटर बनाए गए हैं जहां अपनी पहचान बातकर टोकन लेना होगा। रोट्रेक्ट क्लब मरुधरा के सचिव मणिशंकर छंगाणी ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम शाम 4:15 बजे शिव पार्वती भवन में आयोजित होगा।





