Friday, April 25, 2025
Hometrendingन्‍यूरो सर्जरी के बाद रामेश्‍वर डूडी की हालत स्थिर, ब्रेन से निकाला...

न्‍यूरो सर्जरी के बाद रामेश्‍वर डूडी की हालत स्थिर, ब्रेन से निकाला ब्‍लड क्‍लॉट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com कांग्रेस नेता एवं राजस्‍थान एग्रो बोर्ड के चेयरमैन रामेश्‍वर लाल डूडी का यहां सवाई मानसिंह अस्‍पताल (एसएमएस) में न्‍यूरो सर्जरी पूरी हो गई है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. राजीव बगरहट्टा ने ऑपरेशन थियेटर से बाहर आकर अभी डूडी के परिजनों और समर्थकों को बताया कि ब्रेन से ब्लड क्लॉट निकाल दिया गया है। ब्रेन के जिस हिस्से में डेमेज हुए है उसे भी रिपेयर किया गया है। उनकी हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है।

आपको बता दें कि आज सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर होने मंगलम हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। जहां से बाद में न्‍यूरो सर्जरी के लिए उन्‍हें एसएमएस अस्‍पताल भेजा गया।

चिकित्‍सकों के अनुसार, ब्रेन हेमरेज के बाद ब्रेन की मिड लाइन से 17 एमएम शिफ्टिंग हो गई है तो ऐसे हालात में ब्रेन एक बार काम करना बंद कर देता है। ऐसे में तत्काल ऑपरेशन शुरू किया गया।

इधर, एसएमएस अस्‍पताल परिसर में बड़ी संख्‍या में जयपुर, बीकानेर सहित अनेक जगहों से डूडी के समर्थक पहुंच गए हैं। बीकानेर के कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत, केश कला बोर्ड के अध्‍यक्ष महेन्‍द्र गहलोत, जिया उर रहमान आरिफ, देहात अध्‍यक्ष बिशनाराम सियाग, हरिराम बाना सहित अनेक नेता भी डूडी की कुशलक्षेम जानने के लिए अस्‍पताल पहुंचे हैं। डूडी के समर्थक प्रार्थना सभा व पूजा पाठ आदि के आयोजन कर डूडी के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular